EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नये विधानसभा भवन का किया उद्घाटन, जानें क्या है खासियत


Chhattisgarh New Assembly Building: छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास काफी रोचक है. राज्य निर्माण के दौरान रायपुर के एक निजी विद्यालय के सभागार को विधानसभा बनाया गया था. अब जब राज्य ने अपना 25 वर्ष पूरा कर लिया तो उसे नये भवन की सौगात मिल गई है. पीएम मोदी ने शनिवार को नये भवन का उद्घाटन किया.

51 एकड़ में फैला है नया विधानसभा भवन

छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन 51 एकड़ में फैला है. इसे 324 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. नया विधानसभा भवन सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और प्रगतिशील भावना का प्रतीक है.

बिजली नहीं रहने पर भी रौशनी से जगमगाता रहेगा नया विधानसभा

नए विधानसभा भवन के वास्तुविद संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा भवन का निर्माण वर्तमान और भविष्य की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. कभी यहां दिन में बिजली बंद होने पर अंधेरा नहीं होगा तथा प्राकृतिक रौशनी यहां हमेशा रहेगी.

Chhattisgarh-New-Assembly-Building
नये विधानसभा भवन का अवलोकन करते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया

पीएम मोदी ने इस दौरान विधानसभा के नए भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया. नया रायपुर, अटल नगर में मंत्रालय के करीब निर्मित विधानसभा भवन अपनी शानदार, आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल इमारत के लिए जाना जाएगा.

नये भवन के किसी भी कोने से सदन की कार्यवाही को देखा जा सकता है

सदन में बने गलियारों का निर्माण करने के दौरान ध्यान रखा गया है कि उनके किसी भी कोने से सदन की कार्यवाही को देखा जा सकता है और यदि सदन का विस्तार करने की भविष्य में जरूरत होगी तो बगैर किसी तोड़फोड़ के आसानी से इसका विस्तार किया जा सकेगा.

विधानसभा भवन की छत में धान की बालियों और पत्तियों को उकेरा गया है

‘धान का कटोरा’ के नाम से विख्यात छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन की छत पर धान की बालियों और पत्तियों को उकेरा गया है. यहां के ज्यादातर दरवाजे और फर्नीचर बस्तर के काष्ठ शिल्पियों द्वारा बनाए गए हैं. विधानसभा का नया भवन आधुनिकता और परंपरा का संगम है.

विधानसभा भवन में क्या-क्या है?

विधानसभा भवन को तीन हिस्सों में बनाया गया है. ‘विंग-ए’ में विधानसभा का सचिवालय है, ‘विंग-बी’ में सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का कार्यालय है. ‘विंग-सी’ में सभी मंत्रियों के कार्यालय बने हुए हैं.

नये विधानसभा भवन में दो सरोवर बनाए गए हैं

नये विधानसभा परिसर में सौर संयंत्र के साथ ही वर्षा जल के संचयन के लिए दो सरोवर भी बनाए जा रहे हैं.

आधुनिक ऑडिटोरियम और सेंट्रल हॉल भी बनाया गया

विधानसभा भवन में 500 दर्शक क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम और 100 लोगों के बैठने की क्षमता वाला सेंट्रल हॉल भी है. पूरे भवन की वास्तुकला को आधुनिक और पारंपरिक शैलियों का मिला-जुला रूप दिया गया है.

2000 में नये राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ आया अस्तित्व में

छत्तीसगढ़ के एक नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आने के साथ ही राज्य विधानसभा का भी गठन हुआ. छत्तीसगढ़ की प्रथम विधान सभा में 91 सदस्य थे, जिनमें से 90 जनता द्वारा निर्वाचित तथा एक नामांकित सदस्य (एंग्लो इंडियन समुदाय) थे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र रायपुर के राजकुमार कॉलेज (एक निजी स्कूल) के जशपुर हॉल में हुआ था. बाद में विधानसभा को राजधानी के बाहरी इलाके में रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर एक नयी बनी सरकारी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था.