EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, सड़कों पर जल जमाव से ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो


Delhi heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को जमकर बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं. हर ओर पानी भर से जाने से लोगों को आने-जानें में भारी दिक्कत हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया था.

आईएमडी ने सुरक्षा परामर्श जारी किया

आईएमडी ने मध्यम स्तर के आंधी-तूफान की चेतावनी देते हुए जनता के लिए सुरक्षा परामर्श भी जारी किए. मौसम विभाग के परामर्श के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से खासतौर से खुले इलाकों में जान का खतरा हो सकता है. यातायात बाधित हो सकता है और विमान या ट्रेन सेवाओं में विलंब हो सकता है. पशुओं और घर से बाहर काम कर रहे लोगों को भी खतरे की आशंका है. इसमें यह भी कहा गया है कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी गयी है. लोगों को पेड़ या धातु से बनी संरचनाओं के नीचे शरण लेने और बिजली गिरने के दौरान बाहर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ आगाह किया गया है. इसमें कहा गया है कि किसानों और घर के बाहर काम कर रहे लोगों को तुरंत काम रोक देना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए.

18 जून को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 18 जून को बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जो 60 की रफ्तार तक बढ़ सकती है.