EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारात ले जाने से पहले दूल्हे ने रखी ऐसी मांग कि दुल्हन पहुंच गई थाने, जानिए फिर क्या हुआ…

बिलासपुर. बिलासपुर में दूल्हे को दहेज में ऑडी कार नहीं मिली तो वह शादी के दिन घर से फरार हो गया. दूल्हे के भागने की खबर जब लड़की वालों को लगी तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, दूल्हे को दहेज में ऑडी कार या फिर 40 लाख रुपये चाहिए था. वहीं लड़के पर दुल्हन के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. दुल्हन के परिजनों ने लड़के पक्ष वालों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दोनों पक्ष दोपहर से शाम तक थाने में डटे रहे. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. मंगला के भाटिया रेसीडेंसी निवासी शख्स ने अपनी बेटी की शादी कोरबा के एसईसीएल कर्मी नरेंद्र कुमार द्विवेदी के बेटे प्रकाश द्विवेदी के साथ तय की थी. प्रकाश रायपुर में कार शोरूम में काम करता है. दोनों पक्षों के बीच रिश्ता तय होने के बाद 11 अक्टूबर को सगाई हुई थी. इस दौरान ही शादी और तिलक की तारीख भी तय कर दी गई.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, 19 नवंबर को तिलक और 20 को बारात स्वागत होना था. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष सकरी के गणेश वाटिका में शादी के लिए पहुंच गए थे. शनिवार को बारात स्वागत की तैयारी चल रही थी, तभी सुबह करीब 10 बजे अचानक दूल्हा गायब हो गया. वहीं दूल्हे के भागने की खबर मिलने पर लड़की पक्ष भी हैरान रह गए. उन्होंने दूल्हे के पिता नरेंद्र से चर्चा की. फिर मामले की शिकायत लेकर थाना पहुंच गए. दोपहर से लेकर रात तक पूरे दिन थाने में दोनों पक्ष जुटे रहे और गहमागहमी का माहौल चलता रहा. मगर दूल्हा वापस नहीं लौटा. शादी में शामिल होने आ रहे दोनों पक्ष के लोग रास्ते से ही वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि दूल्हा ऑडी कार या फिर 40 लाख रुपये की मांग कर रहा था.

थाने पहुंची दुल्हन और परिजन ने अपनी शिकायत में बताया कि रिश्ता तय होने व सगाई के बाद शुक्रवार को तिलक में उन्होंने 2 लाख रुपए नकद और दो सोने की अंगूठी भी दिए. इसके बाद भी प्रकाश ऑडी कार या फिर 40 लाख रुपए की मांग कर रहा था. उनके मना करने पर वह बिना कुछ बताए भाग गया.

दूल्हे के पिता को जब बेटे के भागने की खबर मिली, तो उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल किया. शुरू में मोबाइल बंद बता रहा था लेकिन, जब बात हुई तो वह बिलासपुर आने की बात कहता रहा. फिर जब पुलिस ने उसका लोकेशन निकाला तो पता चला कि वह धमतरी पहुंच गया है. यह सुनकर लड़की वाले एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गए. हालांकि लड़का पक्ष लड़की वालों को मनाने में जुटा रहा.