भारत में शुरू हुए #metoo मूवमेंट के बाद से बॉलीवुड के कई बड़े नाम यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिर चुके हैं. इनमें आलोक नाथ, विकास बहल, नाना पाटेकर, अनु मलिक से लेकर कैलाश खेर तक शामिल हैं. अब इस मामले में सबको चौंकाते हुए सेलिब्रेटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने ट्विटर पर महानायक अमिताभ बच्चन पर हमला बोला.
#Metoo मूवमेंट के सपोर्ट पर किए गए अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सपना ने लिखा- ‘ये सबसे बड़ा झूठ है. सर पिंक फिल्म आकर जा चुकी है और आपकी एक्टिविस्ट की छवि भी जल्द ही खत्म हो जाएगी. आपका सच भी जल्द ही दुनिया के सामने आएगा.’ सिर्फ इतना ही नहीं, सपना ने ये भी लिखा कि उन्होंने बच्चन के सेक्सुअल मिसकंडक्ट की कई कहानियां सुनी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे महिलाएं भी सामने आएंगी.