Basant Panchami 2020 Wishes: आज वसंत पंचमी पर अपनों को ऐसे दें शुभकामनाएं, ये रहे शानदार मैसेज
नई दिल्ली। Basant Panchami 2020 Wishes: वसंत पंचमी का पर्व 29 जनवरी यानी आज बुधवार को पूरे देश में मनाई जा रही है। यह पावन पर्व मां सरस्वती की आराधना के लिए समर्पित है। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना वसंत पंचमी के अवसर पर पूरे देश में बड़ी ही आस्था और विश्वास के साथ किया जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म में बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। माता सरस्वती को बुद्धि और विद्या की देवी माना जाता है।
वसंत पंचमी का पर्व बसंत ऋतु में पड़ता है। खेतों में पीली सरसों लहलहाने लगती है जोकि अपने आप में बेहद खूबसूरत नजारा होता है। इस त्योहार के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए इन मैसेज का इस्तेमाल करें। कहा जाता है कि बसंत पंचमी से मौसम में बदलाव आना शुरू होता है यानी कड़ाकेदार सर्दियां जाने लगती हैं और बसंत ऋतु का आगमन होने लगता है। वसंत पंचमी के खास अवसर पर लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। ऐसे में हम भी आज आपके लिए वसंत पंचमी के आकर्षक वॉलपेपर्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।
सर्दी को तुम दे दो विदाई, वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब वसंत है आई।
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां सरस्वती का वसंत है त्योहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार
हर काम आपका हो जाए सफल
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग