EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बाल-दिवस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट्स, खिल उठेगा चेहरा



Children’s Day: हर साल की तरह इस साल भी बाल-दिवस 14 नवंबर को मनाया जाएगा. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को यानी 14 नवंबर को हर साल बाल-दिवस के रूप में मनाया जाता है. पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था इसलिए उन्होंने अपने जन्म दिन को बच्चों के दिन के रूप में समर्पित कर दिया. इस दिन सभी लोग बच्चों के प्रति अपना स्नेह प्रकट करते हैं और उन्हें अच्छे-अच्छे गिफ्ट देकर खुश करते हैं. अगर आप भी इस साल के बाल-दिवस को अपने बच्चे के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको कुछ अच्छे गिफ्ट्स का सुझाव दिया गया है, जो बाल दिवस के दिन आप अपने बच्चों को दे सकते हैं.

रचनात्मक चीजें

बचपन ही वह समय होता है, जब व्यक्ति की रचनात्मक शक्ति का विकास होता है. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बच्चे का दिमाग रचनात्मक किस्म का है तो आप अपने बच्चे को इस बाल-दिवस पर पेंटिंग बुक या फिर ऐसी कोई ऐक्टिविटी गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे उसकी रचनात्मक कला को और बढ़ावा मिलेगा.

कहानियों की किताब

अच्छी कहानियों की किताब न केवल बच्चे के ज्ञान को बढ़ाती है, बल्कि कहानियों की किताब पढ़ने से बच्चों का शब्दकोश भी अच्छा होता है और वो नैतिक रूप से भी मजबूत होते हैं. इस बाल दिवस आप अपने बच्चों को कहानियों की किताब भी गिफ्ट कर सकती हैं.

Also read: कहीं आपका लूफा भी तो नहीं है जर्म्स का अड्डा? जानें क्या है इस्तेमाल करने का सही तरीका

Also read: किचन में आपके काम को आसान बनाएंगे, शेफ रणवीर बरार के ये किचन हैक्स

आउट्डोर गेम्स

वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि कई बच्चे घर से बाहर निकल कर खेलना पसंद नहीं करते हैं, ऐसे में अगर आप बाल-दिवस के दिन उन्हें कोई अच्छा आउट्डोर गेम गिफ्ट करते हैं, तो इससे उनके मन में बाहर निकल कर खेलने के प्रति उत्सुकता जगेगी.

खिलौने

अगर आपके बच्चे बहुत छोटे हैं, तो इस बाल दिवस पर आप उनको खिलौने भी गिफ्ट कर सकते हैं. छोटे बच्चे के लिए खिलौने खरीदते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि उनके खिलौने प्लास्टिक फ्री हों.

Also read: सर्दी के मौसम में बहुत काम आता है नारियल तेल, ऐसे करें इस्तेमाल