उन्नाव में रहस्य बनी बुआ-भतीजी की मौत, तीसरी किशोरी नाजुक हालत में कानपुर रेफर, प्रशासनिक हलके में खलबली तेज
उन्नाव। खेत से चारा लेने गईं बुआ-भतीजी की हत्या कर दी गई, जबकि परिवार की ही एक अन्य किशोरी की हालत नाजुक है। तीनों दोपहर में घर से चारा लेने के लिए निकलने के बाद से लापता थीं। स्वजन ने तलाश की तो वह अचेत अवस्था में खेत में पड़ी मिलीं। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। मुंह से झाग निकलता देख स्वजन ने आशंका जताई कि दुष्कर्म के बाद जहर खिलाकर हत्या करने के बाद हत्यारे शव खेत में फेंककर भाग निकले। वहीं, आइजी ने कहा कि तीनों के कपड़े सुरक्षित हैं। इसलिए दुष्कर्म की बात कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका भी जता रही है। रात 12:12 पर एडीजी एसएन साबत भी गांव पहुंच गए थे। हालांकि देर रात तक प्रशासनिक हलके में खलबली मची रही और देर रात 02:49 पर डीएम, एडीजी जोन और आइजी रेंज पुन: गांव पहुंचे साथ ही पूछताछ प्रारंभ की।
असोहा थानाक्षेत्र के गांव निवासी दो भाइयों की 13 व 17 वर्षीय बेटियां और उनके भतीजे की 16 वर्षीय बेटी बुधवार शाम खेत से चारा लेने की बात कहकर घर से निकली थीं। देर शाम तक उनके घर नहीं आने पर स्वजन खोजबीन में जुट गए। रात करीब आठ बजे खेतों की तरफ पहुंचने पर तीनों एक ही दुपट्टे और चादर से बंधी अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। अस्पताल में डॉक्टरों ने बुआ और भतीजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरी 17 वर्षीय किशोरी को कानपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB