देश में हर जगह रिलायंस जियो का बोलबाला है। जियो हर दिन अपनी कामयाबी की सीढियां चढ़ रहा है। कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। कंपनी के टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही काफी बदलाव देखने को मिले हैं।इसी के साथ कंपनी काफी सारी अन्य सर्विस को भी यूजर्स तक पहुंचाता है। इस बार जियो ऑनलाइन खुदरा बाजार में भी कमाल करने की तैयारी कर रही है। बता दें, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो के ऑनलाइन खुदरा बाजार में आने से 2023 तक देश में डिजिटल किराना स्टोर की संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक हो जाएगी। आज के समय में ऐसे किराना स्टोर की संख्या फिलहाल 15,000 ही है।