नई दिल्ली। इन दिनों भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज़ काफी देखा जा रहा है। इस सेग्मेंट में लोगों की रुचि को और बढ़ाते हुए बीते साल Nissan India ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Magnite)लांच की थी। अपने लांच के वक्त यह कार अपने सेग्मेंट की सबसे सस्ती सब-फोर मीटर एसयूवी थी और बाज़ार में आते ही इसने धूम मचा दी थी। भारतीय ग्राहकों को यह कार इस कदर पसंद आई की लांच के कुछ दिनों बाद ही डिलीवरी वेटिंग पीरियड 8 से 10 महीने तक पहुंच गया। हाल ही में कंपनी ने इस बात को कंफर्म किया है कि भारत में बनी मैग्नाइट को Asean NCAP में फोर स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है।
गौरतलब है कि जर्मनी ऑटोमेकर अपनी इस कार को दक्षिण भारत के तामिलनाडू में स्थित प्लांट में तैयार कर रहे हैं। इससे पहले इंडोनेशिया में बनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 39.02 अंक हासिल किये थे, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 16.31 अंक की रेटिंग मिली थी और असिस्टेंट कैटेगरी के लिए 15.28 अंक दिये गए थे। इसकी साइड प्रोफाइल सेफ्टी टेस्ट में ड्राइवर के चेस्ट और को-ड्राइवर सीट वाले पैसेंजर्स के चेस्ट और निचले पैरों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम पाई गई है।
एप्लिकेशन डाउनलोड करें और खबर का आनंद लें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ebmnews
हमारे पेज को लाइक करें और अपने फेसबुक पर खबर देखें
https://facebook.com/ebmnewshindi
न्यूज़ वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/c/EBMNewsHindi?sub_confirmation=1
और खबरें जल्दी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/BYt4JevxzxRDghrkttYeGB