नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद के एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, केंद्र में बीजेपी सरकार की वापसी हो सकती है। अधिकांश एग्जिट पोल बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कर्नाटक की बात करें तो कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। कर्नाटक में पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी इस गठबंधन से कहीं आगे नजर आ रही है।
कांग्रेस पार्टी, जो पिछले मई में एचडी कुमारस्वामी की जनता दल सेकुलर के साथ गठबंधन कर कर्नाटक में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने में कामयाब रही, वह बीजेपी के सामने लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है। 13 एग्जिट पोल के कुल आंकड़ों से पता चलता है कि कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी की 19 की तुलना में गठबंधन केवल नौ सीटें जीत पाएगा।