India Lockdown: पीएम के ऐलान पर अनुराग कश्यप का ट्वीट, ‘हमेशा 8 बजे बोलते हैं और समय देते हैं 4 घंटे का’
नई दिल्ली। भारत में भी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि भारत को अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। 8 बजे पीएम ने इस बात की घोषणा की और रात 12 बजे से लागू हो गया।
पीएम के ऐलान के बाद लोग थोड़े घबराए नज़र आए और राशनों की दुकनों पर भीड़ लग गई। हालांकि आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने प्रधानमंत्री के इस फैसला का स्वागत किया, लेकिन फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस पर भी तंज कस दिया। अनुराग ने सीधे शब्दों में तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों इशारों में पीएम की बात पर आपत्ति जता दी।
अनुराग ने ट्वीट कर लिखा, ‘8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु’।