EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Happy Birthday Aamir Khan: आमिर की ये फिल्म देखते ही दिल दे बैठी थीं किरण राव, जानें कैसे बनी उनकी दूसरी बेगम

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज जन्मदिन है। आमिर ने अपने फिल्मी करियर में एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले आमिर आज 55 साल के हो गए हैं। आमिर खान आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। यहां तक पहुंचने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है।

बता दें कि आमिर अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने अपनी शादी शुदा लाइफ में बहुत से उतार-चढ़ाव देखें हैं। लेकिन आमिर की इस मुुश्किल की घड़ी में उनकी पत्नी किरण राव ने उनका पूरा साथ दिया। आज हम आपको आमिर और किरण राव की लवस्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव को आमिर खान से बहुत ही छोटी उम्र में क्रश हो गया था। बता दें कि किरण आमिर से 14 साल की उम्र से ही प्यार करती थीं। उस वक्त किरण ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो आमिर की उनकी पत्नी बनेंगी। रीना दत्त से तलाक के बाद आमर ने किरण से दूसरी शादी की। किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ देखी और उनकी दीवानी हो गई थीं।