Bigg Boss 13: बहन शहनाज़ पर जान छिड़कते हैं भाई शाहबाज़, देखें कैसी है दोनों की बॉन्डिंग
नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ की सबसे बड़ी एंटरटेनर शहनाज़ कौर गिल अपने भाई शाहबाज़ से कितना प्यार करती हैं इस बात का जिक्र वो शो में कई बार कर चुकी हैं। जब फैमिली वीक में शहनाज़ के पिता संतोख सिंह उनसे मिलने आए थे तब भी शहनाज़ ने पापा शाहबाज़ की ही खैरियत ली थी। शहनाज़ की बातों से पता लगता है कि उनके और शाहबाज़ के बीच कितना प्यार है। अब इसी प्यार को निभाने शाहबाज़ खुद को बिग बॉस के घर में आए हैं।
दरअसल, बिग बॉस में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर और दोस्तों ने एंट्री ली है। हर कंटेस्टेंट का दोस्त या घरवाला उन्हें सपोर्ट करने आया है। इसी कड़ी में शहनाज़ के भाई शाहबाज़ भी आए हैं। 29 जनवरी को ही शाहबाज़ ने बिग बॉस के घर में कदम रखा। शहबाज़ को देखकर शहनाज़ खुशी से पागल हो गईं और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया। दोनों का ये प्यार शहनाज़ के फैंस को पसंद आ रहा है।