EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss Controversies: पारस-माहिरा से पहले कैमरों के सामने ये कंटेस्टेंट्स कर चुके हैं हदें पार

नई दिल्ली, जेएनएन। टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इन दिनों पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बढ़ती नज़दीकियां काफी सुर्खियों में हैं। पारस और माहिरा को कई बार करीब आते और किस करते हुए कैमरों में कैद किया जा चुका है। आइये जानते हैं पिछले सीज़नों के कुछ ऐसे ही किस्से।

बिग बॉस 2- एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा तिवारी ने इस सीज़न में हिस्सा लिया था। शो के दौरान राजा चौधरी और एक्ट्रेस संभावना सेठ को कई बार कैमरों में एक दूसरे के करीब जाते कैद किया गया है। शो में दोनों को कई बार किस करते हुए भी देखा गया था।

बिग बॉस 4– इस सीज़न में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपनी बोल्ड अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के दौरान रिलेशनशिप में आ गए थे। दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए स्पॉट किया जा चुका है। अश्मित और वीना शो के दौरान इंटीमेट भी हो चुके हैं।

बिग बॉस 7– एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी और एक्टर अरमान कोहली को इस शो में देखा जा चुका है। दोनों के बीच शो के दौरान प्यार हो गया था। इस सीज़न में दोनों को कई बार एक दूसरे के करीब आते देखा गया है। दोनों ने शो में एक ही बेड शेयर किया था, जिसके कारण दोनों की किसिंग वीडियोज़ भी सामने आती रही थीं।

बिग बॉस 8- शो के विनर रह चुके गौतम गुलाटी पूरे सीज़न में चर्चा में रहे हैं, चाहे वो उनकी लड़ाई हो, चालाकी हो या उनके लव मेकिंग सीन्स। शो के दौरान गौतम और मॉडल डाएंड्रा सोरेन को कई बार क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया है। शो के दौरान दोनों उस वक्त बड़ी कोन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए थे, जब गौतम और डायंड्रा को बाथरुम में देर तक रहे थे। शो से बाहर होने के बाद डाएंड्रा को हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया था, जिसके बाद खबरें थीं कि डाएंड्रा शो के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं, हालांकि इस बात को डाएंड्रा ने नाकार दिया था।