Bigg Boss 13 Update: सिद्धार्थ शुक्ला, माहिरा शर्मा, शहनाज़ गिल, शेफाली जरीवाला के घरवाले पहुंचे मिलने, घर वाले हुए भावुक!
नई दिल्ली,l आज के बिग बॉस में माहिरा शर्मा, शहनाज गिल के माता-पिता आते हैंl इसके अलावा शेफाली जरीवाला के पति भी आते हैंl वह सभी घरवालों से मिलते हैं और सभी को कुछ ना कुछ बात बताते हैंl माहिरा शर्मा की मां पारस छाबड़ा से कहती है कि उन्हें माहिरा शर्मा को किस नहीं करना चाहिए, यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगतीl तब माहिरा शर्मा मां से कहती हैं कि उन्हें पारस छाबड़ा को इतना कुछ नहीं कहना चाहिए थाl
इसके बाद शहनाज गिल के पिता घर में आते हैं और वह शहनाज को समझाते हैं कि उनका घर में सबसे बड़ा दुश्मन पारस छाबड़ा है और उससे उन्हें बचकर रहना चाहिएl इसके अलावा शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ाने की सलाह भी देते हैंl