EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Happy Birthday: सिद्धार्थ मल्होत्रा के बर्थडे पर आया ‘शेरशाह’ का फर्स्ट लुक, लड़ाई के मैदान में दिखे दबंग अंदाज में

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलिवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। वहीं इनदिनों सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म ‘शेरशाह’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन के खास मौके पर ‘शेरशाह’ से उनका  फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘शेरशाह’ से सिद्धार्थ की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों को एक्ट्रेस कियरा आडवाणी और करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सिद्धार्थ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

 

‘शेरशाह’ फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई करगिल की लड़ाई के हीरो रहे भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में नजर आएंगे। ‘शेरशाह’ का यह फर्स्ट लुक करण जौहर ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। फर्स्ट लुक में करण ने फिल्म के दो पोस्टर्स शेयर किए हैं जिसमें सिद्धार्थ लड़ाई के मैदान में इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।

सिद्धार्थ के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। कैप्टन विक्रम बत्रा के बारे में आपको बता दें कि करगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों के बीच कैप्टन बत्रा का इतना खौफ था कि उन्होंने कैप्टन बत्रा का कोड नेम शेरशाह रख दिया था। इसीलिए इस फिल्म का नाम भी ‘शेरशाह’ रखा गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। वहीं इसका डायरेक्शन विष्णुवर्धन ​ने किया। ये फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी।