EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss 13: मधुरिमा को मिलेगी उनकी बदतमीज़ी की सज़ा, सलमान खान करेंगे शो बाहर!

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ जैसे-जैसे फिनाले के करीब पहुंचता जा रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स और आक्रामक होते जा रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच भयानक लड़ाई देखी। दोनों के बीच कहासुनी होना आम बात है, लेकिन इस कहासुनी ने बुधवार के एपिसोड में कोई और ही रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में मधुरिमा ने विशाल पर फ्राइंग पैन से हमला किया है जिसके बाद घर में हंगामा खड़ा हो गया।

मधुरिमा और विशाल की इस लड़ाई के बाद बिग बॉस ने दोनों को सज़ा दी और जेल में बंद करवा दिया। लेकिन अब खबर है कि सलमान खान मधुरिमा की ये बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। खबर की मानें तो सलमान खान मधुरिमा को घर से बाहर निकालने वाले हैं। बिग बॉस की सबसे सटीक जानकारी देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस खबरी की मानें तो  सलमान खान  इस लड़ाई के बाद काफी गुस्सा हैं और इस वीकेंड का वार में वो मधुरिमा को घर से बाहर निकाल देंगे।