EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Shehnaaz Gill: बिग बॉस में आने से पहले ऐसी थीं शहनाज गिल, ये 25 तस्वीरें आपको चौंका देंगी

नई दिल्ली, । बिग बॉस के घर में शहनाज गिल अपने बोलने की स्टाइल और अपनी हरकतों से शो में बनी हुई हैं। इन दिनों सिद्धार्थ के साथ रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। शहनाज बिग बॉस के घर में भले ही साधारण तरीके से रहती हैं, लेकिन बिग बॉस के घर में आने से पहले वो काफी ग्लैमरस थीं। अपने आप को पंजाब की कैटरीना कैफ कहने वाली शहनाज पहले गाना गाया करती थीं और उनके गाने काफी हिट थे।

एक बार शहनाज़ ने अपने ब्वॉयफ्रंड को लेकर शो में एक खुलासा किया था। शहनाज़ ने ये भी बताया है कि उनका ब्रेकअप क्यों हो गया। शहनाज़ ने बताया कि उनका ब्वॉयफ्रेंड चंडीगढ़ का एक बड़ा बिजनेसमैन है। वो लोग पहले दोस्त थे, लेकिन वो शहनाज की इतनी केयर करता था कि वो उसे पसंद करने लगीं उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को करीब 2 साल डेट किया, लेकिन फिर बाद में दोनों अलग हो गए। इसके बाद देवोलीना ने शहनाज़ से पूछा कि तुम्हारा ब्रेकअप क्यों हो गया?

शहनाज़ ने बताया था कि ‘वो बहुत नशा करने लग गया था। वो ड्रग्स लेने लगा था। इतना ज्यादा नशा करने लगा था कि मैंने अपनी हालत खराब कर ली थी रो रोकर। जिसके बिना मैं एक पल नहीं रह सकती थी वो मुझे छोड़कर चला गया’। ऐसे में देखते हैं कि शहनाज गिल पहले कैसी दिखती थीं