EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

JNU Violence: स्टूडेंट्स के समर्थन में जेएनयू पहुंची एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली,। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के ख़िलाफ़ हुई हिंसा का कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ विरोध कर चुके हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रख रहे हैं। मुंबई में भी इसको लेकर सेलेब्रिटीज़ ने शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट किया। अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जेएनयू स्टूडेंट्स का समर्थन किया है। दीपिका मंगलवार शाम को जेएनयू पहुंची, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही हैं।

दीपिका अपनी फ़िल्म छपाक को प्रमोट करने के लिए सोमवार से दिल्ली में ही हैं। मंगलवार शाम को उन्होंने जवाहरलाल विश्वविद्यालय पहुंचकर हिंसा के शिकार हुए स्टूडेंट्स से मुलाक़ात की। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। एएनआई ने दीपिका की मौजूदगी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टूडेंट्स के बीच खड़ी नज़र आ रही हैं। नारेबाज़ी हो रही है। हालांकि दीपिका ने इस दौरान चुप्पी साध रखी है।