EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Good Newwz Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार ने दी 2020 की पहली ‘गुड न्यूज़’, पहले हफ़्ते में कर ली धमाकेदार कमाई

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ ने बॉक्स ऑफ़िस पर एक हफ़्ते का सफ़र पूरा कर लिया और इस दौरान शानदार कमाई की है। पहले हफ़्ते में फ़िल्म का नेट कलेक्शन 127 करोड़ के पार पहुंच गया है। साल के आख़िरी शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म को दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया है।

ट्रेड जानकारों के मुताबिक, गुड न्यूज़ ने गुरुवार को रिलीज़ के सातवें दिन 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ फ़िल्म का नेट कलेक्शन 127.90 करोड़ हो गया है। गुड न्यूज़ 27 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने इस दौरान लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फ़िल्म ने शुक्रवार को 17.56 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को 21.78 करोड़ और रविवार को 25.65 करोड़ का कलेक्शन किया था।

साल के आख़िरी दिनों में गुड न्यूज़ का शानदार सफ़र जारी रहा। पहले सोमवार को फ़िल्म ने 13.41 करोड़ और मंगलवार को 16.20 करोड़ बटोर लिये। बुधवार को नये साल की शुरुआत पर गुड न्यूज़ के कलेक्शंस में ज़ोरदार उछाल आया और फ़िल्म ने 22.50 करोड़ जमा कर लिये। इसके साथ फ़िल्म ने छठे दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली।