Kushal Punjabi Death: कुशल की मौत का अबतक यकीन नहीं कर पा रहीं ये ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट
नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की मौत से कई टीवी सेलेब्स शॉक्ड हैं। कुशल के दोस्त इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रहे हैं कि कुशल अब उनके बीच नहीं रहे। करणवीर बोहरा, चेतन हंसराज, पायल रोहतागी समेत कई सेलेब्स ने उनकी डेथ के बाद अपनी भावनाएं ज़ाहिर की हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने भी कुशल के डेथ केस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये बात शायद कम ही लोग जातने होंगे की कुशल और दलजीत बहुत अच्छे दोस्त थे।
स्पॉटब्वॉय से बातचीत में दलजीत ने कहा, ‘मैं कुशल को पिछले 16 सालों से जानती थी। 16 साल पहले हमने एक शो में साथ काम किया था जिसका नाम था ‘संतान’। हम काफी अच्छे दोस्त थे। मैं इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर पा रही हूं कि कुशल अपनी जिंदगी खत्म कर सकता है। कुशल वही शख्स था जिसने मेरी जिंदगी के बुरे दौर में मुझे सपोर्ट किया। जब शालीन भनोट और मैं अलग हो रहे थे उस वक्त मैं बहुत डिप्रेस थी। पर्सनल लाइफ में उस वक्त मैं बहुत बुरे दौर से गुज़र रही थी। उस वक्त कुशल ने ही मुझे समझाया था कि रिश्ते टूटने या शादी टूटने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती, मुझे यकीन नहीं होता वो ऐसा कैसे कर सकता है’। इसके अलावा दलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुशल की फोटो के साथ इमोशनल पोस्ट लिखे हैं।