EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘जय श्रीराम’ पर आपत्ति क्यों? तान्या मित्तल ने मीडिया को सुनाई खरी-खोटी


Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में मीडिया राउंड में एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसने शो के माहौल में अचानक भावनात्मक मोड़ ला दिया. कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, जो अपने विनम्र स्वभाव और शालीनता के लिए जानी जाती हैं, पत्रकारों का स्वागत हमेशा की तरह एक आत्मीय “राम-राम” से कर रही थीं. लेकिन उनके राम-राम बोलने पर कुछ पत्रकार हंसने लगे जिसके बाद इस बात पर विवाद हो गया.

जब ‘राम-राम’ सुन कर हंसने लगे लोग

मीडिया इंटरैक्शन के दौरान जब तान्या ने कई बार “राम-राम” कहा, तब कुछ पत्रकारों ने हंस दिया, जिससे माहौल थोड़ा असहज हो गया. हंसी सुनते ही तान्या इमोश्नल के साथ गुस्सा हो गई. उन्होंने कहा कि “राम-राम” उनके यहां का पारंपरिक अभिवादन है और उनके लिए यह सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि आस्था और सम्मान की बात है.

मैं रामजी में गहरी श्रद्धा रखती हूं: तान्या मित्तल

तान्या ने कहा, “मैं रामजी में गहरी श्रद्धा रखती हूं. हम अपने यहां इसी तरह नमस्ते करते हैं. अगर मैं ‘जय श्री राम’ बोलती हूं, इसमें कोई गलत बात नहीं है. कृपया इसे मजाक में न लें. बातचीत का स्तर बनाए रखना भी जरूरी है.”

मीडिया वालों ने दी सफाई

उनकी बात सुनते ही मीडिया की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया आई. पत्रकारों ने स्पष्ट किया कि उनकी हंसी का मतलब तान्या की श्रद्धा या भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाना नहीं था. उनका कहना था कि वे इसलिए मुस्कुरा रहे थे क्योंकि तान्या की प्रतिक्रियाएं बार-बार एक जैसी लग रही थीं, न कि उनके अभिवादन को लेकर किसी प्रकार की असम्मान की भावना थी.

एक रिपोर्टर ने कहा, “यहां हर कोई भगवान श्रीराम का सम्मान करता है. कृपया इसे गलत दिशा में न ले जाएं.” तान्या और मीडिया दोनों की सफ़ाई के बाद माहौल शांत हुआ, लेकिन यह घटना जरूर चर्चा में आ गई. शो में जहां अक्सर तकरार और तनाव देखने को मिलता है, वहीं यह वाकया आस्था, सम्मान और संवाद की संवेदनशीलता को भी उजागर करता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पिता न बनने के फैसले पर उठे सवाल, मीडिया राउंड में भावुक हुए गौरव खन्ना