EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रूठी मेहरारू को मनाते दिखे पवन सिंह, ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ ने मचाई धूम, पार किए 300 मिलियन व्यूज


Rajaji Ke Dilwa Tut Jaaye Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका हिट रोमांटिक गाना ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ रिलीज के दो साल बाद भी इंटरनेट पर जबरदस्त छाया हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस शिवानी सिंह नजर आती हैं और दोनों की प्यारी–सी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और अबतक के व्यूज बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

पत्नी शिवानी सिंह को मनाते दिखे पवन सिंह, यूट्यूब पर 300M व्यूज पार

वीडियो की कहानी में पवन सिंह अपनी नाराज मेहरारू यानी पत्नी शिवानी को मनाते दिखते हैं और उनका गाया हुआ रोमांटिक डायलॉग-सॉन्ग “राजा जी के दिलवा टूट जाई…” दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शानदार कॉन्सेप्ट और दोनों सितारों की नैचुरल परफॉर्मेंस ने इस गाने को फैंस का फेवरेट बना दिया है. यही वजह है कि यूट्यूब पर यह वीडियो खबर लिखे जाने तक 300 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है.

इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह सिर्फ बिहार और यूपी ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शादी समारोह, पार्टी और सोशल मीडिया रील्स पर खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स प्लेलिस्ट में यह सॉन्ग अब भी टॉप चॉइस है.

“राजा जी के दिलवा टूट जाई” गाने की टीम

गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. शिवानी सिंह की मधुर आवाज और पवन सिंह की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने “राजा जी के दिलवा टूट जाई” गाने के इमोशन और रोमांस को और भी असरदार बना दिया है. यह सॉन्ग 30 अप्रैल 2024 को DRS Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और रिलीज के दिन से ही लगातार व्यूज बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh vs Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: पावर स्टार ने खेसारी लाल यादव को दिया धोबी पछाड़, नए गाने से कुछ घंटों में बटोरे करोड़ों व्यूज

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Thumb 002 1
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को