EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

45 की उम्र में श्वेता तिवारी ने ढाया ऑफ-शोल्डर ड्रेस में कहर, संस्कारी बहु से बनी ग्लैमरस डीवा, फैंस बोले- संतूर मम्मी


Shweta Tiwari Glamorous Photos: टीवी पर सालों तक ‘संस्कारी बहू’ की छवि बनाने वाली श्वेता तिवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है. 45 की उम्र में भी उनका ग्लैमरस अंदाज़ नई पीढ़ी की एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देता है. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं, जिनमें उनका सिजलिंग ऑफ-शोल्डर लुक देखने लायक है. ऐसे में आइए उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

श्वेता तिवारी

श्वेता ने इस बार मल्टीकलर प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी, जिस पर ग्रीन, पिंक, येलो और ब्लू शेड्स का खूबसूरत फ्लोरल और पैचवर्क पैटर्न बना हुआ था. ड्रेस का ऑफ-शोल्डर डिजाइन उनके पूरे लुक में ग्लैमर का परफेक्ट टच देता दिखा. कभी वो इसे कंधे पर सेट करती नजर आईं और कभी हल्का नीचे खिसकाकर एक स्टाइलिश डीप-वी नेकलाइन इफेक्ट क्रिएट करती दिखीं.

Shweta Tiwari Photo
श्वेता तिवारी

रफल्स की डिटेलिंग ड्रेस को और भी ड्रामेटिक और फोटोजेनिक बना रही थी. वहीं, ड्रेस का स्कर्ट पोर्शन बॉडी-फिटिंग से फ्लेयर में बदलता हुआ बेहद एलिगेंट लगा. नीचे की तरफ दिया गया स्लिट कट उनके लुक को और सिजलिंग बनाता है. फ्लोई फैब्रिक और परफेक्ट फिट ने उनके कर्व्स को कॉम्प्लिमेंट किया और इस ग्लैमरस फोटोशूट में चार चांद लगा दिए.

Shweta Tiwari Photos
श्वेता तिवारी

श्वेता ने अपने इस बोल्ड-ग्लैमरस लुक को ज्यादा एक्सेसराइज नहीं किया. छोटे सिल्वर हूप्स, एक रिंग और एक स्मार्ट डिजिटल वॉच के साथ उनका ‘लेस इज मोर’ स्टाइल बखूबी नजर आया. लुक उतना ही रिफाइंड लगा जितना क्लासी.

Shweta Tiwari Pictures 1
श्वेता तिवारी

श्वेता की ग्लॉसी लिप्स, सटल आई मेकअप और ब्लश्ड चीक्स उनके पूरे लुक को फिनिशिंग टच दे रहे थे. कभी वह नीचे झुकी नजरों से पोज देती दिखीं, तो कभी हाथों में फूल लेकर कैमरे से खेलती नजर आईं.

Shweta Tiwari Pic
श्वेता तिवारी

अब इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई यंग तो कोई रेड हार्ट रिएक्ट कर रहा है. जबकि, कुछ ने तो एक्ट्रेस को ‘संतूर मम्मी’ भी कहा.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Thumb 002 1
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को