पंकज त्रिपाठी के घर पसरा मातम, 89 साल की उम्र में मां हेमवंती देवी का निधन, फैंस और सेलेब्स ने जताया दुख
Pankaj Tripathi Mother Passes Away: दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी प्रिय मां श्रीमती हेमवंती देवी के निधन से गहरे शोक में हैं. शुक्रवार को उनका बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं. इसकी सुचना एक्टर के परिवार ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी करते हुए दी है.
आधिकारिक बयान में क्या लिखा है?
त्रिपाठी परिवार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमें यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि श्री पंकज त्रिपाठी की प्रिय माता श्रीमती हेमवंती देवी का शुक्रवार को बेलसंड स्थित पैतृक निवास पर निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं और कुछ समय से अस्वस्थ थीं. उन्होंने अपने प्रियजनों के बीच नींद में ही अंतिम सांस ली. पंकज त्रिपाठी उनके अंतिम क्षणों में उनके साथ मौजूद थे.”
शनिवार को बेलसंड में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य, रिश्तेदार और मित्र शामिल हुए. परिवार ने इस कठिन समय में प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की और सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया कि वे श्रीमती हेमवंती देवी को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.
मां के जीवन से प्रेरित अभिनेता पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी अक्सर सार्वजनिक मंचों पर यह साझा करते रहे हैं कि उनकी मां ने उनके जीवन में अनुशासन, विनम्रता और करुणा की भावना जगाई. गोपालगंज के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे पंकज हमेशा अपनी जड़ों और माता-पिता की सीख को अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं.
बता दें कि भले ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपार सफलता हासिल की है, लेकिन गांव और परिवार से उनका गहरा जुड़ाव आज भी बरकरार है.
फैंस और इंडस्ट्री ने जताया दुख
श्रीमती हेमवंती देवी के निधन की खबर के बाद, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त की है. सभी ने अभिनेता और उनके परिवार को इस कठिन समय में साहस और शक्ति की कामना की है.
यह भी पढ़ें: CID के दया ने 21 साल तक दर्शकों के मिलने वाले प्यार पर किया रिएक्ट, कहा- किरदारों से लगाव बना शो की असली ताकत