EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

री-रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गूंजी बाहुबली की दहाड़, पहले ही दिन दुनियाभर में बटोरे इतने करोड़ रुपए


Baahubali The Epic Worldwide Collection Day 1: प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि दर्शक हैरान रह गए हैं. यह फिल्म एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली द कंक्लूजन का री-एडिटेड वर्जन है, जिसे अब एक ही फिल्म में दोबारा रिलीज किया गया है. 

पहले दिन दुनियाभर से हुई जबरदस्त कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस री-रिलीज फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन ही 19.50 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया है. इसमें से लगभग 10.80 करोड़ रुपये भारत के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैं, जबकि ओवरसीज फिल्म ने करीब 6.70 करोड़ रुपये की कमाई की. बाहुबली द एपिक की रिलीज को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिला.

इन फिल्मों को दिया धोबी पछाड़

बाहुबली द एपिक ने कई नई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. अक्षय कुमार और आर. माधवन की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन सिर्फ 7.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि करण जौहर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने 9.25 करोड़ की ओपनिंग ली. शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने सिर्फ 5.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ का हाल और भी बुरा रहा, जिसने दूसरे शुक्रवार को मुश्किल से 3 करोड़ रुपये कमाए.

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, नासर और सत्यराज जैसी शानदार कास्ट शामिल है. फिल्म की सिनेमैटिक क्वालिटी, बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल इफेक्ट्स को फिर से रिफ्रेश किया गया है, जिससे थिएटर में इसे देखना एक बार फिर नया अनुभव लगता है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर इमोशनल हो गए हैं और कई लोगों ने लिखा कि “बाहुबली कभी पुरानी नहीं होगी.”

ये भी पढ़ें: King Movie: जन्मदिन पर शाहरुख खान के फैंस को मिला तोहफा, ‘किंग’ फिल्म के टाइटल रिवील वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: 60वें जन्मदिन पर मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, आधी रात से गूंज रहा शाहरुख खान के नारे, देखें वीडियो