EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

करोड़ों के मालिक किंग खान को पहली फिल्म के लिए मिले बस इतने हजार, दोस्त ने झूठ बोलकर दिलाया मौका


Shahrukh Khan Birthday: आज यानी 2 नवंबर 2025 को शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है. शाहरुख खान दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वे मुंबई की गलियों में अपने सपनों को सच करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. हाल ही में उनके दोस्त और निर्माता विवेक वासवानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की और अपनी पहली साइन की हुई फिल्म के लिए कितनी फीस ली थी.

हेमा मालिनी से हुई थी पहली मुलाकात

विवेक वासवानी ने रेडियो नशा से बातचीत में बताया कि उस दौर में शाहरुख मुंबई में नए आए थे और उनके साथ ही रहते थे. एक दिन अचानक हेमा मालिनी का फोन आया, जो अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘दिल आशना है’ के लिए नए एक्टर की तलाश में थी. विवेक और शाहरुख, दोनों उनसे मिलने पहुंचे. जब वह घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक शख्स अखबार के पीछे छिपा बैठा है. कुछ ही देर में उसने अखबार नीचे किया और दोनों चौंक गए क्योंकि वो धर्मेंद्र थे. 

इसके बाद हेमा मालिनी आईं और उन्होंने शाहरुख को देखकर साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह लीड हीरो की तरह दिखते हैं. लेकिन विवेक वासवानी ने तुरंत जवाब दिया कि “राकेश रोशन और रमेश सिप्पी ने भी इन्हें साइन किया है.” असल में, यह एक सफेद झूठ था जो विवेक ने सिर्फ शाहरुख को मौका दिलाने के लिए बोला था.

मिली सिर्फ 50,000 रुपये की फीस

कुछ देर बातचीत के बाद हेमा मालिनी को शाहरुख का आत्मविश्वास और जोश पसंद आया और उन्होंने फिल्म के लिए उन्हें कास्ट कर लिया. इसके लिए उन्हें 50,000 फीस दी गई, जो उस समय एक एक्टर के लिए बड़ी बात थी. इस फिल्म में जीतेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया और अमृता सिंह जैसे बड़े कलाकार भी थे. हालांकि ‘दिल आशना है’ शाहरुख की पहली साइन की हुई फिल्म थी, लेकिन इसके पहले शूटिंग ‘किंग अंकल’ की शुरू हुई और सबसे पहले फिल्म ‘दीवाना’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘दीवाना’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और शाहरुख रातोंरात स्टार बन गए.

ये भी पढ़ें: Naagzilla Movie: इच्छाधारी नाग बन कार्तिक आर्यन ने शुरू की ‘नागजिला’ की शूटिंग, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नेहल और बसीर अली के बाद प्रणित मोरे शो से होंगे बाहर? वोटिंग नहीं, ये है घर से बेघर होने की वजह