EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नेहल और बसीर अली के बाद प्रणित मोरे शो से होंगे बाहर? वोटिंग नहीं, ये है घर से बेघर होने की वजह


Bigg Boss 19: हर हफ्ते सभी दर्शकों को वीकेंड का वार का इंतजार रहता है. सभी यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार घर से बेघर कौन होगा. पिछले बार नेहल और बसीर के एलिमिनेशन के बाद सभी बहुत हैरान हो गए थे, क्योंकि यह डबल एविक्शन सभी के लिए बहुत बड़ा झटका था. हालांकि इस बार कॉमेडियन प्रणित मोरे की घर से बेघर होने की बात सामने आ रही है. लेकिन यह वोटिंग के आधार पर नहीं है, उनके बाहर होने की वजह उनकी हेल्थ बताई जा रही है. 

प्रणित की हुई तबीयत खराब

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रणित की तबीयत शूटिंग के समय अचानक बिगड़ गई. Deccan Chronicle की एक रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी और चक्कर आने की शिकायत हुई. इसके बाद तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और उन्हें ऑन-सेट फर्स्ट एड दिया गया. हालांकि, हालत में सुधार न होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शो के मेकर्स ने पहले सोचा कि उन्हें कुछ दिनों के लिए सीक्रेट रूम में रखा जाए ताकि ठीक होने के बाद वह शो में वापसी कर सकें, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर और स्वास्थ्य स्थिति ठीक न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया.  

प्रणित के लिए फैंस ने की दुआएं

प्रणित मोरे की बेघर होने की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. प्रणित के फैंस ने ट्विटर पर उनके लिए दुआएं मांगनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने लिखा कि प्रणित ने अपने मजाकिया अंदाज और ईमानदारी से शो में एक अलग ही माहौल बना देते थे. अब उनके बिना घर खाली-खाली लगेगा. सूत्रों के मुताबिक, प्रणित की तबीयत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें कुछ दिन आराम की जरूरत है. मेकर्स की तरफ से भी कहा गया है कि स्वास्थ्य उनके लिए सबसे जरूरी है. अगर वह जल्द ठीक हो जाते हैं, तो उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में दोबारा शो में लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Health Update: सांस लेने में हुई परेशानी से ICU में भर्ती हुए 89 वर्षीय धर्मेंद्र, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic से तमन्ना भाटिया के गाने को हटाने पर एसएस राजामौली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘नया वर्जन कहानी पर केंद्रित है’