Thamma की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुके
Thamma: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला, फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म ने 10 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में आयुष्मान ने आलोक गुप्ता का किरदार निभाया है, जिसे तड़ाका यानी रश्मिका से प्यार हो जाता है. आदित्य सरपोतदार की ओर से निर्देशित ये एक सुपरनैचुरल फिल्म है. मूवी की सफलता पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
थामा की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने दी प्रतिक्रिया
इंडिया टुडे से बातचीत में आयुष्मान खुराना ने थामा की सफलता पर रिएक्ट करते हुए कहा, मैं एक गुड ओपनिंग की उम्मीद कर रहा था और ये यह मेरी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई 25 करोड़ रुपये से ज्यादा. यह बहुत संतोषजनक था, लोगों से मिली शानदार मान्यता. हम पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुके हैं. यह उस श्रेणी या ब्रैकेट में मेरी पांचवीं फिल्म है. इसलिए मुझे लगता है कि सबसे अच्छी रिव्यू लोगों से मिलती है, अगर टिकट बिक रहे हैं और आपकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी मान्यता है.”
आयुष्मान खुराना ने फेस्टिवल रिलीज पर क्या कहा?
थामा आयुष्मान खुराना की पहली दिवाली रिलीज है. इसपर एक्टर ने कहा, ”मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल हो गए और अभी तक फेस्टिवल पर मेरी कोई फिल्म थामा से पहले रिलीज नहीं हुई थी. इसके साथ वह बॉक्स टिक हो गया और मैं बहुत उत्साहित हूं मेरे आने वाले फिल्मों को लेकर इसकी वजह से. मुझे एक सुपरहीरो जैसा कुछ करने का मौका मिला, जो मैं हमेशा से करना चाहता था. थामा सच में धमाकेदार था.”
थामा की कमाई
- Day 1- 24 करोड़ रुपये
- Day 2- 18.6 करोड़ रुपये
- Day 3- 13 करोड़ रुपये
- Day 4- 10 करोड़ रुपये
- Day 5- 13.1 करोड़ रुपये
- Day 6- 12.6 करोड़ रुपये
- Day 7- 4.25 करोड़ रुपये
- Day 8- 0.26 करोड़ रुपये
- Day 9- 3.35 करोड़ रुपये
- Day 10- 3.4 करोड़ रुपये
- Day 11- 3 करोड़ रुपये
- Day 12- 0.03 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट्स)
Total Collection- 111.43 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Collection Day 12: आयुष्मान खुराना की थामा 12वें दिन हुई हिट या फुस्स? कलेक्शन ने चौंकाया
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: अपनी ही फिल्म जॉली एलएलबी 2 का रिकॉर्ड जॉली एलएलबी 3 ने किया चकनाचूर, 43वें दिन मूवी ने किया इतना कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Baahubali The Epic Box Office Records: बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली द एपिक’ की दहाड़, री-रिलीज में तोड़े 6 फिल्मों के रिकॉर्ड