Gadar 3: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी और यह हिट साबित हुई. दर्शकों को सकीना और तारा सिंह की केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आई. साथ ही हैंडपंप उखारने वाले सीन से लेकर एक्शन सीक्वेंस ने खूब तारीफें बटोरी. फिर साल 2023 में गदर 2 आई. इसमें जीते बड़ा हो गया और सनी पाजी ने अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में एंट्री ली. इस मूवी को जबरदस्त रिस्पांस मिला और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फैंस अब गदर 3 का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच निर्देशक ने बड़ा हिट दिया है.
क्या होगी गदर 3 की कहानी
अनिल शर्मा ने इस राज से पर्दा उठाया कि क्या उन्हें कहानी को आगे बढ़ाने में कभी कोई कठिनाई नहीं हुई. इसपर बात करते हुए निर्देशक ने कहा, “क्योंकि गदर के किरदार स्वाभाविक हैं, मुझे बस उनके स्टोरी को आगे ले जाना है. हमें देखना होगा कि 10-20 साल बाद उनके साथ क्या होता है. वैसे, भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक प्रसंग पहले से ही मौजूद हैं.”
गदर 3 को लेकर क्या बोले डायरेक्टर अनिल शर्मा
गदर 3 की कहानी और इसकी रिलीज डेट को लेकर बात करते हुए अनिल शर्मा ने जूम संग बात करते हुए कहा, “गदर 3 पर काम चल रहा है… मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. मैं चाहता था कि गदर 3, 2-3 साल बाद फ्लोर पर आए. इसे इतनी जल्दी वापस नहीं आना चाहिए. हम भी चाहते हैं कि नई पीढ़ी इसे देखे और इसके लिए, इसमें कम से कम 2-3 साल का अंतराल होना चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करी
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…