Coolie: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह राजिनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जिसमें रजनीकांत और नागार्जुन के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है. अब एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की है. आइए बताते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
निर्देशक से 6-7 बार बात की
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में, नागार्जुन ने बताया कि उन्हें फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने में कोई परेशानी नहीं थी. लोकेश ने उनसे सीधा पूछा था कि क्या आप नेगेटिव रोल करने को तैयार हैं? नागार्जुन ने इसपर अपने जवाब में कहा था कि अगर स्क्रिप्ट अच्छी हो, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं. एक्टर ने आगे बताया कि जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी, तो उन्हें स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे और अच्छे से समझने के लिए निर्देशक से 6-7 बार बात की.
कुली में कैसा है नागार्जुन का किरदार?
नागार्जुन के मुताबिक, इस फिल्म में उनका किरदार निभाना बहुत “मुक्तिदायक” (फ्री और बेझिझक) अनुभव था. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह की एक्टिंग का दबाव नहीं था. वह बोले, “जब मैं कुबेरा जैसी फिल्मों में काम करता हूं, तो किरदार में बहुत अनुशासन होता है. लेकिन कूली में मैं एकदम खुलकर एक्टिंग कर पाया.
नागार्जुन ने यह भी बताया कि लोगों ने उनके विलेन लुक और एक्टिंग की बहुत तारीफ की. एक्टर ने कहा, ‘सभी ने कहा कि मैं एक बहुत आकर्षक खलनायक बना, लोकेश ने मुझे इस तरह प्रस्तुत किया है.’
फिल्म की स्टार कास्ट
‘कूली’ में नागार्जुन और रजनीकांत के अलावा उपेन्द्र राव, सथ्याराज, श्रुति हासन और साउबिन शहीर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. यह फिल्म एक मसालेदार एक्शन ड्रामा होने वाली है जिसमें विलेन बनकर नागार्जुन सबको चौंकाने वाले हैं.
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 68: सनी देओल की ‘जाट’ ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? 68वें दिन भी कमा डाले करोड़ों