EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर होते ही अक्षय कुमार की इस एक्ट्रेस की चमकी किस्मत, सनी देओल सहित इन दमदार फिल्मों में आएंगी नजर


Sonam Bajwa Upcoming Films: फिल्म हाउसफुल 5 की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. फिल्म दमदार कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त स्टारर फिल्म में 19 सितारों ने काम किया हैं. फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस मूवी से पंजाबी सिनेमा में अपना नाम कमा चुकी सोनम बाजवा बॉलीवुड में कदम रख रही है. उनकी डेब्यू फिल्म ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. आइए आपको उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हैं.

Baaghi 4

सोनम बाजवा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में नजर आएंगी. एक्शन से भरी इस फिल्म में वह काफी ग्लैमरस लुक में दिखेंगी. बागी 4 लोकप्रिय एक्शन से भरपूर बागी फ्रैंचाइजी की नयी किस्त है. यह फिल्म बड़े रोमांच और मनोरंजक कहानी का वादा करती है. अहमद खान की ओर से निर्देशित फिल्म का इंतजार फैंस कर रहे हैं.

Ek Deewane Ki Deewaniyat

एक दीवाने की दीवानियत में सोनम, सनम तेरी कसम एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. कहा जा रहा है कि ये एक मॉर्डन लव स्टोरी है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर हर्षवर्धन के साथ तसवीरें शेयर कर लिखा था कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और उनका अनुभव बहुत जादुई रहा. फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी है.

Border 2

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में भी सोनम बाजवा की एंट्री हो गई है. वह इस मूवी में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा मूवी में वरुण धवन, परमवीर चीमा, अहान शेट्टी जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का