नॉस्टैल्जिया अलर्ट, 27 साल बाद री-रिलीज होगी शाहरुख खान-महिमा चौधरी की कल्ट क्लासिक ‘परदेस’, जानें डिटेल्स
Pardes Re-Release: शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों के लिए साल 2024 काफी दमदार रहा. इस साल एक्टर की कई पुरानी फिल्मों का बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. इनमें वीर जारा, डीडीएलजे, और करण अर्जुन शामिल हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने को तैयार है. दरअसल, शाहरुख खान और महिमा चौधरी की रोमांटिक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परदेस’ एक बार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. मालूम हो कि इस फिल्म से ही महिमा चौधरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. और इसी फिल्म से वह रातों-रात छा गई थीं. फिल्म में शाहरुख और महिमा की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. ऐसे में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए यह फिल्म दो दिन बाद यानी 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
परदेस फिल्म री-रिलीज की अनाउंसमेंट
परदेस फिल्म के री-रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए Inox Movies ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर की. इसके नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘एक कहानी जो सीधे दिल से बात करे.’
फैंस हुए एक्साइटेड
गंगा (महिमा चौधरी) और अर्जुन (शाहरुख खान) की लव स्टोरी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वह लगातार पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बिग स्क्रीन पर इसे देखने के लिए एक्साइटेड हूं.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘आज की सबसे अच्छी खबर.’
परदेस की कहानी
परदेस फिल्म की कहानी अर्जुन और गंगा के इर्द-गत घूमती है. जिसमें गंगा की शादी अर्जुन के दोस्त से तय हो जाती है, जो एक अमीर खानदान का बिगड़ा हुआ लड़का है. ऐसे में उसे सुधारने और गंगा की नजर में उसे अच्छा दिखाने के लिए अर्जुन कई कोशिश करता है. इसी बीच गंगा को एहसास होता है कि वह अर्जुन से प्यार करने लगी है. यह फिल्म साल 1997 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. आज भी दर्शक इस फिल्म के पॉपुलर गाने ‘जरा तस्वीर से तू निकलकर सामने आ.. मेरी महबूबा’ को सुनते और पसंद करते हैं.
Also Read: Karan Arjun Re-Release Trailer: ‘करण अर्जुन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, ऋतिक रोशन के वॉयस ओवर से फैंस हुए एक्साइटेड
Also Read: Karan Arjun Re-Release Trailer: 30 साल बाद फिर आयेगा ‘करण अर्जुन’ का नया ट्रेलर, एक्साइटेड फैंस ने कहा ‘मास्टरपीस’