शक्तिमान में रणवीर सिंह की कास्टिंग पर मुकेश खन्ना ने बताया सच, अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर भी कसा तंज
Mukesh Khanna: 90 के दशक में दर्शकों का मनोरंजन कर लोकप्रियता हासिल करने वाले मुकेश खन्ना को दुनिया आज भी एक सुपरहीरो के रूप में मानती है. एक्टर का शो साल 2005 में खत्म हो गया था. जिसके बाद फैंस काफी मायूस हो गए थे. हालांकि, मुकेश खन्ना ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि, शक्तिमान एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है. पिछले दिनों मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर शक्तिमान की भूमिका निभाने के सिलसिले में उनके कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने रणवीर को मना कर दिया था. अब मुकेश ने एक बार फिर इस बारे में बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
शक्तिमान के मुकेश खन्ना से मिलने पहुंचे रणवीर सिंह
शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय शो शक्तिमान के नए सीजन की घोषणा की थी. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रणवीर सिंह की इस भूमिका को ना स्वीकारने की भी बात कही. मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि उस भूमिका के लिए रणवीर सिंह 2.5 घंटे तक उनके कार्यालय में इंतजार करते रहे थे.
“शक्तिमान कौन बनेगा वो मैं सुनिश्चित करूंगा”
मुकेश ने पहले रणवीर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, “वह एक शानदार अभिनेता हैं और उनमें गजब की ऊर्जा है.” इसके बाद एक्टर की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कहा, ‘लेकिन शक्तिमान कौन बनेगा वो मैं सुनिश्चित करूंगा. देखो एक्टर नहीं वो प्रोड्यूसर कास्टिंग करता है, एक्टर प्रोड्यूसर की कास्टिंग नहीं करता. मेरे ऑफिस में आकर आप बोलो मुझे शक्तिमान बनाना है, इसकी अनुमति नहीं है.’ उन्होंने आगे यह भी बताया कि सिर्फ बड़ा एक्टर और स्टारडम होने से बात नहीं बनती है, बल्कि शक्तिमान की भूमिका निभाने के लिए एक्टर के पास वो चेहरा भी होना चाहिए.
अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज चौहान’ पर भी कसा तंज
मुकेश खन्ना ने आगे अक्षय कुमार का उदाहरण देते हुए और उनकी फिल्म पर तंज कसते हुए कहा, “अपनी फिल्म में अक्षय कुमार, पृथ्वीराज चौहान क्यों नहीं लगे बताएं मुझे आप, विग पहनना और एक मूंछें लगा दिया ऐसा नहीं होता.”
Also Read: Shaktimaan 2 Teaser: 90’s का नास्टैल्जिया लेकर दोबारा स्क्रीन पर आ रहा है मुकेश खन्ना का शो , जाने कब और कहां देखें