Baby John Taster Cut: साल 2024 के खत्म होने से पहले कई ऐसी फिल्में रिलीज होगी, जो बॉक्सऑफिस के मीटर को चकनाचूर कर देगी. इसी में से एक है वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’. इसका टीजर आज फाइनली रिलीज हो गया है. जिसमें वरुण धवन ऐसे अवतार में नजर आए हैं, जिसमें उनके फैंस ने उन्हें कभी इमेजिन तक नहीं किया होगा. एक तरफ जहां वह एक सिंगल डैड के रूप में अपनी बेटी की रक्षा करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी और वह पुलिस ऑफिसर बनकर क्रिमिनल्स को धूल चटाते नजर आए हैं.
बेबी जॉन का जबरदस्त टीजर
बेबी जॉन के टीजर की शुरुआत लड़ाई झगड़े से शुरू होती है. इसी बीच एक बच्ची का वॉयस ओवर सुनाई देता है, जो कहती है, ‘चींटी अकेले हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चीटियां मिल जाए तो हाथी को भी हरा सकते हैं.’ इसी दौरान एक बची खेलते कूदते नजर आ रही है. इसके बाद वरुण धवन की पुलिस की वर्दी के एंट्री होती है, जो एक हाथ में टेडी बीयर लिए है. यहां, उन्हें कुछ गुंडे कहते हैं कि, ‘तेरे जैसे बहुत आए.’ उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह बदला लेने जा रहे हो. टीजर के कुछ वक्त के लिए जैकी श्रॉफ का भी खूंखार लुक नजर आया है. टीजर के अंत में वरुण उन गुंडों का जवाब देते हुए डायलॉग मारते हैं कि, ‘मेरे जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं….’ इसके बाद वह कभी अपनी बच्ची के साथ खेलते तो कभी उसे बचाते हुए दिखते हैं. साथ ही उनके पूरे इस टीजर में बेबी जॉन का एंथम चल रहा है.
जवान के डायरेक्टर ने संभाली कमान
बेबी जॉन के निर्माता जवान के निर्देशक एटली हैं. मालूम हो कि जवान बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में जब एटली ने फिल्म की कमान संभाली है, तो दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. इसमें उनका साथ फिल्म के निर्देशक कालीज ने किया है. जबकि, फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, जैकी श्रॉफ फिल्म में खतरनाक विलेन का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
बेबी जॉन रिलीज डेट
वरुण धवन की इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें और न तड़पाते हुए यह फिल्म अगले महीने क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Also Read: Baby John Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का टीजर, फैंस ने कहा ‘पक्का ब्लॉकबस्टर है ये…’