pranali rathod aka akshara on generation leap in yeh rishta kya kehlata hai says mujhe koi dvy | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नहीं आएगा लीप! अक्षरा ने कर दिया खुलासा, बोली
प्रणाली राठौड़ ने कही ये बात
प्रणाली राठौड़ ने लीप पर कहा, “मुझे कोई आइडिया नहीं है, मुझे कोई आइडिा नहीं है.” वहीं, हर्षद और प्रणाली के शो छोड़ने की खबरों पर आरोही का किरदार निभाने वाली करिश्मा सावंत ने कहा, ‘अब तक हमें कुछ बताया नहीं है. मेरे साथ किसी ने ये कुछ बातें नहीं कही हैं. तो उस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं. अब, देखते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि कहानी अब ख़ुशी से ख़त्म हो रही है तो शायद वे भी ख़त्म कर देंगे. लेकिन अगर उन्हें लगता है कि #अभीरा का खुशहाल परिवार जा रहा है तो कहानियां आती रहेंगी.