Delhi Weather Forecast News Update: आज बारिश होने के आसार, सुबह-शाम चल सकती है धूल भरी हवा
नई दिल्ली । Delhi Weather Forecast News: लगातार कई पश्चिमी विक्षोभों (Western Disturbances) के कारण बार-बार आते रहे उतार चढ़ावों के बीच अब दिल्ली में गर्मी जोर पकड़ रही है। शुक्रवार को तो अधिकतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। इस मौसम में पहली बार इतना अधिक पारा रहा। हालांकि बृहस्पतिवार रात कई जगह हल्की बरसात हुई और शनिवार को भी बारिश की संभावना है, लेकिन इससे तापमान में गिरावट आने के कोई आसार नहीं हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। शाम और रात के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा भी चल सकती है। लेकिन इस सबके बावजूद अधिकतम पारा 31 और न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम पारा सामान्य से 1 डिग्री अधिक 31.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम पारा सामान्य स्तर पर 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 53 से 96 फीसद रहा। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह यानी महीने के अंत तक अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा।
उधर स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि अभी अगले दो तीन दिन अधिकतम पारा 31 से 32 जबकि न्यूनतम पारा 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके बाद 24 और 25 मार्च को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर से दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश होगी। इस दौरान पारे में आंशिक कमी आ सकती है। इसके बाद तापमान में लगातार इजाफा होगा और माह के अंत तक यह 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।