EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus: देश में 15 राज्य चपेट में, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41 केस, 54,000 लोग निगरानी में

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश मेंअबतक 142 लोग संक्रमित मरीज हैं। इनमें 24 विदेशी और इस वायरस से जान गंवाने वाले तीन लोग शामिल हैं। इस खतरनाक वायरस से देश में तीसरी मौत हुई है। 15 राज्य इसकी चपेट में आ गए हैं। 54,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर, स्मारक, माल, बाजार को बंद करने जैसे कई एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं।

महाराष्ट्र में मंगलवार को पिंपरी-चिंचवाड़ और मुंबई में एक-एक नया मामला सामने आया और राज्य में संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। ये दोनों हाल ही में अमेरिका से लौटे थे। केरल में 26 संक्रमित हैं। इनमें स्वस्थ हो चुके तीन मरीज भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो नए मामले सामने आए हैं और इनको मिलाकर राज्य में अब तक 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं। कर्नाटक में 11, दिल्ली में आठ, लद्दाख में छह, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मरीज हैं। राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। ओडिशा में भी सोमवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके अलावा हरियाणा में संक्रमित 15 में से 14 लोग विदेशी हैं और उत्तराखंड में भी एक मामला सामने आया है। बंगाल में भी पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है।

मंत्रालय के अनुसार केरल के तीन मरीजों सहित कुल 14 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इनमें केरल के तीन लोग शामिल हैं, जो पिछले महीने ही ठीक हो गए थे। वायरस से संक्रमित तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मंगलवार को मुंबई में 64 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जो दुबई से लौटा था। बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त प्रवीण परदेशी ने कहा कि घाटकोपर करने वाले बुजुर्ग को पहले ¨हदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें कस्तूरबा अस्पताल लाया गया। परदेशी के मुताबिक बुजुर्ग को निमोनिया और हाईपरटेंशन की शिकायत भी थी और आखिरी समय में दिल की धड़कने भी बढ़ गई थी और इसलिए यह कहना सही नहीं रहेगा कि उनकी मौत की वजह सिर्फ कोरोना ही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि व्यक्ति की मौत कोरोना से ही हुई है।

इससे पहले पिछले मंगलवार को कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जो सऊदी अरब से लौटा था। दिल्ली की 68 वर्षीय महिला का शुक्रवार रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था।

भारत में कोरोना वायरस मामले बढ़ने के बीच सरकार ने कहा कि वायरस का सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं देखने को मिला है और अब तक स्थानीय स्तर पर संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं।