LIVE Coronavirus News Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि, कुल 42 मरीज
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। इस खतरनाक वायरस से देश तीन लोगों की मौत हुई है। 15 राज्य इसकी चपेट में आ गए हैं। 54,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर, स्मारक, माल, बाजार को बंद करने जैसे कई एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। भारत सरकार ने ईरान से इन सभी के लिए एक अलग क्वारंटाइन सेंटर देने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी सांसदों से अनुरोध किया कि वो अपने क्षेत्र में जाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करें। कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें…