EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Parliament Budget Session LIVE: ईंधन की कीमतों पर लागू एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोत्‍तरी पर हंगामे के आसार

नई दिल्‍ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ। दुनिया भर में तेल की कीमतों में कमी के बावजूद ईधन की कीमतों पर लगाए गए एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़त को लेकर विपक्षी दलों ने स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) लोकसभा में डिफॉल्‍टर्स व उनसे कर्ज उगाही को लेकर सवाल करेंगे। लोक सभा में वर्ष 2020-21 के लिए सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा जारी है।

सीपीआइ नेता बिनय विस्‍वम (CPI leader Binoy Viswam) ने राज्‍यसभा में सोमवार को नियम 267 के तहत कार्य स्‍थगन का प्रस्‍ताव दिया। यह प्रस्‍ताव दुनिया में तेल की कीमतों में कमी के बावजूद ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी पर दिया गया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने भी डीजल, पेट्रोल और अन्‍य पेट्रोलियम उत्‍पादों पर लागू किए गए एक्‍साइज ड्यूटी को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है।

कांग्रेस चीफ ने लोकसभा में व्‍हिप (Whip) जारी किया है। कोड्डिकुनिल सुरेश ने भी इस मुद्दे पर सदन में स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दियााा।