EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Election 2020 : विधायक ने AAP पर लगाया टिकट बेचने का आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली,। बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक एनडी शर्मा ने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए उन्होंने उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने उन्हें अपने आवास पर बुलाकर कहा कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए कोई नेता  20 से 21 करोड़ दे रहा है। आप 10 करोड़ रुपये दीजिए।

एनडी शर्मा ने कहा कि उन्होंने 10 करोड़ रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद पार्टी ने राम सिंह नेता को टिकट दे दिया।