Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी रहेगी बर्फबारी, हिमस्खलन का अलर्ट
नई दिल्ली,। Weather News LIVE Update उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बर्फबारी और बारिश की दर्ज की गई। यही नहीं उत्तर और पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी पंजाब, गुजरात के साथ साथ दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इससे उत्तर भारत एकबार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मध्यम से बर्फबारी और बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। प्रशासन की ओर से ऊंचे इलाकों में हिमस्खलन का अलर्ट भी जारी किया गया है।
कश्मीर घाटी का संपर्क कटा
Jammu Kashmir Weather News कश्मीर घाटी में बीते दो दिनों से हो रही बारिश और हिमपात से लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि कश्मीर घाटी का शेष दुनिया से हवाई और सड़क संपर्क कट गया है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में सोमवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना का एक जवान लापता हो गया जबकि उत्तरी कश्मीर के दावर, गुरेज में हिमस्खलन में तीन मकान और दो गोशालाएं तबाह हो गईं। वहीं वैष्णो देवी मंदिर के आसपास की त्रिकुटा पहाड़ियों और यात्रा ट्रैक पर भारी बर्फबारी के कारण बर्फ की चादर बिछ गई है। गुलमर्ग में पांच फुट से अधिक बर्फ जमा है।
Himachal Pradesh Weather News हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है जिससे सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रशासन ने पर्यटकों से भारी बर्फबारी और ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि 15 जनवरी को मौसम कुछ राहत दे सकता है। फिर भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। यही नहीं 16 और 17 जनवरी को फिर भारी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गलन के साथ ही लोगों को लगातार कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा।