EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Assembly Election 2020: 11 जनवरी तक जुड़ सकता है नाम, करना होगा बस ये काम

नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तिथि घोषित होने के साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह ने कहा है कि आयोग दिल्ली में चुनाव के लिए तैयार है। चुनाव में सबसे जरूरी मतदाता सूची होती है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। फाइनल मतदाता सूची के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। साथ ही सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

सीईओ ने कहा कि इस बार मतदान केंद्र व बूथों की संख्या कम की गई है। कम मतदाता वाले बूथों की पहचान कर उसे आपस में मिला दिया गया है। इस तरह 2689 जगहों (मतदान केंद्र) पर 13,750 बूथ पर मतदान होगा। पहले 2700 मतदान केंद्र व 13,816 बूथ थे। मतदान केंद्रों पर पानी, व्हील चेयर, मोबाइल लॉकर, सेल्फी प्वाइंट, कई मतदान केंद्रों पर वेटिंग एरिया, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय इत्यादि की सुविधा होगी।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने पिछले नवंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की थी। इसके बाद मतदाता सूची में पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ था, जो पिछले 16 दिसंबर को पूरा हुआ। इस दौरान मतदाता सूची से 60 हजार 848 नाम काटे गए व दो लाख 47 हजार 950 नए नाम जुड़े। इस तरह मतदाता सूची में एक लाख 87 हजार 102 मतदाता बढ़े हैं। 11.55 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पंजीकृत पते पर उपलब्ध नहीं हैं। ये मतदाता या तो दूसरी जगह चले गए हैं या इनमें से कईयों की मौत हो चुकी है। डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि इस बार मतदाता सूची को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। सी-विजिल एप पर मिलने वाली शिकायतों पर आयोग की टीम कार्रवाई करेगी।