EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी बोले, निराशा के दौर से बाहर निकले इंडस्ट्री; भ्रष्टाचार संबंधी कार्रवाई कॉरपोरेट के खिलाफ नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडस्ट्री से कहा है कि वे कुछ कंपनियों पर भ्रष्टाचार संबंधी हो रही कार्रवाई को इस संदर्भ में न देखें कि सरकार समूचे कॉरपोरेट सेक्टर के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मंशा से काम कर रही है ताकि इंडस्ट्री देश में बिना किसी भय के संपदा का सृजन कर सके।

किर्लोस्कर ब्रदर्स के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में पारदर्शी सिस्टम तैयार किया है जिसमें इंडस्ट्री बिना किसी बाधा के व्यवसाय कर सके। इसके लिए सरकार ने पुराने, जटिल और अप्रासंगिक हो चुके कई कानूनों को समाप्त कर इंडस्ट्री को नियमों के जाल से मुक्त कराया है। बीते पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने इसी उद्देश्य से काम किया ताकि उद्योग निर्बाध विकास कर सकें।

निराशा के दौर से बाहर निकले इंडस्ट्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवधि में सरकार का उद्देश्य टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता, कुशलता और जवाबदेही लाना रहा। टैक्स विभाग में ह्यूमन इंटरफेस को भी कम किया गया है। कंपनियां निवेश करने को प्रोत्साहित हों इसके लिए सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स की दर को अब तक के न्यूनतम पर ला दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडस्ट्री अब निराशा के दौर से बाहर निकले, सरकार बिजनेस के विस्तार की कोशिशों में इंडस्ट्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।’