EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Weather Forecast: अगले 2 दिन आंधी के साथ बारिश के आसार, जानें- सप्ताह भर के मौसम का हाल

नई दिल्ली। Delhi Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से राहत मिली है। सोमवार को भी सुबह लोगों को कम सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फिलहाल सोमवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि हो सकती है, लेकिन मंगलवार व बुधवार को आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद दिल्ली में धुंध छाए रहने का अनुमान है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण दिल्ली में फिलहाल ठंडी हवा चल रही है। इससे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि, दिन में खिली धूप से कुछ राहत जरूर मिली।

इससे पहले रविवार को भी दिन भर खिली रही धूप ने ठिठुरन भरी सर्दी से खासी राहत दी। हालांकि, सोमवार को दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर बदलाव हो सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 50 से 100 फीसद रहा। धूप सुबह जल्दी ही खिल गई थी और शाम तक बनी रही।

दिल्ली एनसीआर में रविवार को वायु प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 330 रहा। एनसीआर की बात करें तो नोएडा में एयर इंडेक्स 342, फरीदाबाद में 313, गाजियाबाद में 360, ग्रेटर नोएडा में 340 और गुरुग्राम में 297 दर्ज किया गया। गुरुग्राम को छोड़कर सभी जगह हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही।