JNU Violence : हिंसा में छात्र संघ अध्यक्ष समेत 25 घायल, पुलिस मुख्यालय पर छात्रों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, प्रेट्र/ जेएनएन। JNU Violence: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर रविवार को लाठी से मारपीट करने और एक दूसरे पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है। एक दूसरे पर हिंसक गतिविधि में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया। दोनों ही गुटों की तरफ से बताया गया कि रविवार को हुए इस घटनाक्रम में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्र घायल हुए हैं। कुछ छात्रों को एम्स व सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया है।
JNU Violence Update:
– एम्स के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और नारेबाजी की।
– पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जेएनयू हिंसा की निंदा की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
– पुलिस मुख्यालय पर छात्रों के समर्थन के लिए कम्युनिस्ट नेता वृंदा करात, कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ अहमद खान और अलका लांबा पहुंचे।
– जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में कोलकाता, मुंबई और एएमयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया।
– एम्स में घायल छात्रों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे।
– जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ पुलिस मुख्यालय पर देर रात तक जारी है छात्रों का प्रदर्शन।
– एम्स में भर्ती छात्रों से मिलने के लिए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और आप सांसद संजय सिंह पहुंचे।
-एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जेएनयू में हुई घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंसा का उपयोग लोकतांत्रिक मूल्यों को दबाने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा करने वाले सफल नहीं होंगे।
– जेएनयू में छात्रों के गुटों में हुई हिंसा कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रशासन कैंपस में हुई हिंसा में घायल हुए छात्रों की पीड़ा महसूस करता है। प्रशासन परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करता है।
-भाजपा के सांसद मनोज तिवारी और विजय गोयल भी एम्स पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
– दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी करते हुए कहा कि प्रदर्शन के कारण विकास मार्ग पर ट्रैफिक बंद है। कृपया इस रास्ते का प्रयोग करने से बचें।
– उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस को हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।