एयर इंडिया ने कंपनी के बंद होने की खबरों को बताया निराधार, उड़ानों पर नहीं पड़ेगा असर
नई दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्वनी लोहानी ने कंपनी के बंद होने की चर्चा को पूरी तरह निराधार बताया है। हालांकि कुछ सप्ताह पहले उन्होंने ही विमानन मंत्रालय से कहा था कि कंपनी की माली हालत उसे चलाते रहने लायक नहीं है।
लोहानी ने एक ट्वीट में कहा, ‘एयर इंडिया का परिचालन बंद होने या कंपनी के बंद हो जाने की चर्चा पूरी तरह निराधार है। एयर इंडिया उड़ान भरती और विस्तार करती रहेगी। इस बारे में यात्रियों, कंपनियों और एजेंटों को किसी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए। एयर इंडिया अभी भी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।’
गौरतलब है कि एयर इंडिया पर वित्तीय बोझ बढ़ते जाने के चलते ही सरकार ने इसे बेचने का फैसला किया था। हालांकि अभी तक किसी खरीदार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है। पिछले महीने लोहानी ने सरकार को पत्र लिखकर कंपनी की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया था। पत्र में उन्होंने कहा था कि बिना सरकारी सहायता के एयरलाइन की सेवाएं ज्यादा दिनों तक जारी नहीं रखी जा सकती हैं। एयर इंडिया इस समय गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है। कंपनी अपने परिचालन के लिए दैनिक जरूरतों को पूरा करने में भी सक्षम नहीं है।