EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Assembly Election 2020: कांग्रेस के इस बड़े दांव से लगेगा कई संभावित उम्मीदवारों को झटका

नई दिल्ली। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के कभी भी मतदान की तारीखों का ऐलान हो सकते हैं। इसके मद्देनजर भाजपा, AAP के बाद कांग्रेस की रणनीति में तेजी आती दिखाई दे रही है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर कमेटियां भी गठित कर दी हैं।

सिफारिश और दबाव में टिकट नहीं देगी कांग्रेस

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी, जिनमें जीतने का दम होगा। सिफारिश और दबाव में पार्टी किसी पर दांव लगाने के मूड में नहीं है। उम्मीदवारों की पहली सूची भी अगले 10-12 दिनों में घोषित होने की संभावना है।

प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ज्यादातर जिला अध्यक्षों ने अपने अधीन आने वाली 5-5 सीटों के लिए 3-3 संभावित नाम प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिए हैं। बड़ी संख्या में दावेदारों ने अपने आवेदन भी जमा कराए हैं। इसके अलावा पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे भी करा रही है, जिसकी रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के आला पदाधिकारियों का मानना है कि इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होना है। बहुत सी सीटों पर तो कांटे की टक्कर हो सकती है। इसलिए हर सीट पर सोच समझकर ही उम्मीदवार तय किया जाएगा। किसी भी सीट के उम्मीदवार का नाम बंद कमरे में नहीं बल्कि चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया जाएगा।

बताया जाता है कि पूर्व सांसद और पूर्व विधायक अगर चुनाव लड़ने में रुचि दिखाएंगे तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी और अगर उनके बच्चे क्षेत्र में सक्रिय होंगे तो उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा महिला, युवा और सभी फ्रंटल संगठनों से भी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा।