EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली: मृत मरीज के शरीर से गायब हुई सोने की चेन, अस्पताल में मचा हड़कंप; सामने आया Video


Krishna Nagar: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. कोई किस हद तक लालची हो सकता है, उसका प्रमाण हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है. मामला एक मृत मरीज के शरीर से चोरी हुए ज्वेलरी का है, जिसका अब सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पांडव नगर के निवासी शिकायतकर्ता नवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी मां को 11 नवंबर को इमरजेंसी हालात में कृष्णा नगर स्थित गोयल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी. इस बीच परिजन एंबुलेंस की व्यवस्था करने बाहर चले गए. जब वे वापस लौटे तो देखा कि मरीज के कानों के टॉप्स और चेन गायब हैं. परिजनों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दी. शुरुआती जांच में सामने आया कि हॉस्पिटल का एक सफाईकर्मी ज्वेलरी चोरी करने में शामिल था.

—विज्ञापन—

बाद में अस्पताल प्रशासन की मदद से आरोपी से कानों के टॉप्स बरामद कर लिए गए और उन्हें शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया, लेकिन सोने की चेन अब तक बरामद नहीं हो पाई है. इस घटना को लेकर कृष्णा नगर थाने में एफआईआर नंबर 627/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि चोरी से जुड़ी पूरी जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ कर बाकी जेवर की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने भी मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

—विज्ञापन—