EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi-Mumbai Expressway का क्या है लेटेस्ट अपडेट? गुजरात में कहां तक पहुंचा काम


Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई पहुंचने में लगने वाले समय को कम करने के लिए नया एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम कई पैकेज में किया जा रहा है, जिनको धीरे-धीरे यात्रियों के लिए खोला जा रहा है। हाल ही में गुजरात में कलोल और प्रतापनगर के बीच 22 किलोमीटर के इस पैकेज के काम का अपडेट सामने आया है। यह पैकेज 30 का हिस्सा है, जिसका लगभग काम पूरा कर लिया गया है। लोग इस पर कब तक सफर कर सकेंगे, इस पर भी ताजा अपडेट सामने आया है।

पैकेट 30 के काम का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली-मुंबई के गुजरात सेक्शन के राम में तेजी देखने को मिल रही है। कई पैकेज में काम अभी भी धीरे है, जबकि कुछ का पूरा हो चुका है। हाल ही में जो निर्माण का अपडेट सामने आया है, वह गुजरात में कलोल और प्रतापनगर के बीच 22 किलोमीटर का हिस्सा है। इसका काम तेजी से किया जा रहा है। इसके ज्यादातर हिस्सों में आखिरी फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह पैकेज अगले दो महीनों में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: Namo Bharat Rapid Train: गयाजी से अयोध्या के बीच चलेगी नमो भारत ट्रेन, जानें किराया सहित सभी डिटेल

किन पैकेज का काम पूरा

वड़ोदरा से एमपी बॉर्डर तक इन पैकेज नंबर 31 का काम पूरा हो चुका है। पैकेज नंबर 29 एक डेढ़ साल पहले से ही बनकर पूरा हो गया था। वहीं, पैकेज नंबर 28 का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा, पैकेज नंबर 27 पर भी 30 की तरह ही फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। पैकेज नंबर 26 पर अभी बाकियों के मुकाबले ज्यादा काम है, जिससे इसे बनने में करीब एक साल का समय लग सकता है।

—विज्ञापन—

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बारे में

1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कई राज्यों को कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके तहत गुरुग्राम से दौसा तक एक सेक्शन का निर्माण किया गया है। वडोदरा और मुंबई के बीच भी काम किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur Link Expressway से किन 4 जिलों को मिला फायदा; यात्रा, निवेश और जॉब्स के मिलेंगे अवसर